Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को होगी लॉन्च

नई दिल्ली। Nothing अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Series को 4 मार्च को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में दो मॉडल – Phone 3a और Phone 3a Pro शामिल होंगे। लॉन्च से पहले ही इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कीमत में हल्की बढ़ोतरी की है और यह फोन पिछले मॉडल्स के मुकाबले बेहतर बैटरी, फास्ट चार्जिंग और दमदार डिस्प्ले के साथ आएंगे।

Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को होगी लॉन्च

Nothing Phone 3a
Nothing Phone 3a

Nothing Phone 3a Series की संभावित कीमत

यूरोप में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Nothing Phone 3a के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 349 EUR (लगभग 32,000 रुपये) होगी, जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 399 EUR (लगभग 36,000 रुपये) हो सकती है।


न्यू ईयर डील! Nothing Phone 2 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

वहीं, Nothing Phone 3a Pro को केवल 12GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 479 EUR (लगभग 43,000 रुपये) होगी। अगर ये जानकारी सही साबित होती है, तो यह अब तक का सबसे महंगा नॉन-फ्लैगशिप Nothing फोन होगा।

लॉन्च डेट और उपलब्धता

  • Nothing Phone 3a की बिक्री 11 मार्च से शुरू हो सकती है।
  • Nothing Phone 3a Pro की सेल 25 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।
  • दोनों स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट (Pro मॉडल के लिए ग्रे) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

Related Articles