4 मार्च को लॉन्च होगी Nothing Phone (3a) सीरीज, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। टेक ब्रांड Nothing अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Nothing Phone (3a) को 4 मार्च को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज किया है, जिससे इसके फीचर्स और लुक का खुलासा हुआ है।

4 मार्च को लॉन्च होगी Nothing Phone (3a) सीरीज, जानें संभावित

Nothing
Nothing

Nothing Phone (3a) का डिजाइन

Nothing ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Phone (3a) का टीजर जारी किया है। इसमें फोन के बैक पैनल का लुक सामने आया है, जिसमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे।


Nothing Phone (3a) में Glyph लाइट का सपोर्ट मिलेगा, जो कैमरा सेंसर के चारों ओर होगा। यही डिजाइन Nothing Phone (3a) Pro में भी देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा, और संभावना है कि इसे ब्लैक वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।

Nothing Phone (3a) के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.72-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 SoC
  • कैमरा:
    • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो (2X ऑप्टिकल जूम) + 8MP अल्ट्रा-वाइड
    • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी: 5,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग

Nothing Phone (3a) में टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है, जो इससे पहले Phone (2a) में नहीं था। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज में 50MP का कैमरा सेंसर मिलेगा, लेकिन दोनों फोन में यह फीचर रहेगा या नहीं, इस पर अभी संशय है।

Related Articles