CG- अधीक्षक को नोटिस जारी: बैठक से गायब रहना पड़ा महंगा, तीन दिन में देना होगा जवाब
जगदलपुर 15 जुलाई 2024। जगदलपुर मेडिकल कालेज के अधीक्षक को डीन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बैठक में शामिल नहीं होने पर डीन ने ये एक्शन लिया है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को नोटिस जारी कर डीन ने तीन दिन में जवाब मांगा है। 12 जुलाई को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के काउंसिल हॉल में बैठक हुई थी, लेकिन अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू उस बैठक में मौजूद नहीं थे।
जिसके बाद इसे अनुशासनहीनता के इस मामले में अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू को डीन डॉ नवीन दुल्हानी ने नोटिस जारी किया है। 3 दिन के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है।