…अब स्कूली बच्चे शिकायत लेकर नहीं आ सकेंगे कलेक्टर व DEO कार्यालय, सभी प्रधान पाठक व प्राचार्यों को जारी हुआ कड़ा पत्र, नहीं तो होगी कार्रवाई

रायपुर 19 सितंबर 2024। पिछले कुछ महीनों में स्कूली छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन ज्यादा ही बढ़ गया है। कभी स्कूली बच्चे सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं, तो कहीं कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं। अब इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ाई दिखायी है। मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे लेकर सभी प्राचार्य व प्रधान पाठकों को कड़ा निर्देश जारी किया है। प्राचार्यों व प्रधान पाठक को निर्देश दिया गया है कि बच्चे सीधे कलेक्टर कार्यालय या डीईओ आफिस ना आयें।

पत्र में कहा गया है कि आये दिन स्कूली बच्चे शाला समय में विद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय या डीईओ कार्यालय में आकर प्रदर्शन करते हैं। इससे विभाग की छवि खराब हो रही है। लिहाजा प्राचार्य और प्रधान पाठक को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वो स्कूली बच्चों को सीधे कार्यालय आने से रोंके।

जो भी समस्या हो, उसे प्राचार्य व प्रधान पाठक स्कूल खत्म होने के बाद कार्यालय लेकर आयें और निराकरण करायें। डीईओ ने कहा है कि अगर इस निर्देश के बावजूद स्कूली बच्चे डीईओ या कलेक्टर कार्यालय आते हैं, तो प्रधान पाठक व प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

 

कैबिनेट अपडेट: विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कुछ देर बाद, इन एजेंडों पर होगी चर्चा
NW News