फ़र्जी मेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन करने वाली संस्था के खिलाफ NSUI ने खोला मोर्चा, नकली नोटों के बंडल लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी

रायपुर 29 जुलाई 2024। ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में NSUI ने रायपुर में ग़ैरमान्यता संचालित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। NSUI का आरोप है कि श्रीष्टि पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के विरोध में डीएमलटी/बीएमएलटी पाठ्यक्रम का संचालन बिना मान्यता के चल रहा है। प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि रायपुर में बहुत से ग़ैरमान्यता इंस्टिट्यूट का संचालन फर्जी तरीक़े से किया जा रहा है। छात्रो को इंस्टिट्यूट मान्यता होने का झासा देकर दाख़िला लेती है, किंतु बीएमएलटी तथा डीएमलटी पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से एनओसी प्राप्त करना होता है।

पैरामेडिकल काउंसिल से उक्त पाठ्यक्रम के संचालन हेतु रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य होता है। छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल विश्विद्यालय आयुष विश्विद्यालय की सहमति के बिना प्रदेश में किसी भी प्रकार के मेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन ग़ैरक़ानूनी है। बीएमएलटी/डीएमएलटी पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु 100 बिस्तर हॉस्पिटल का होना अनिवार्य है, किंतु श्रीष्टि पैरामेडिकल महज़ 2 कमरों में सैकडो छात्र/छात्राओ को दाख़िला देकर डिग्री बांटने का काम कर रही है। छात्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2-2 कमरे के इन इंस्टीट्यूट में सैकडो छात्र अध्यनरत है, तथा इन छात्रो को परीक्षा दिलाने मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालय में ले जाया जाता है। छात्र शिक्षा रायपुर में निम्न इंस्टिट्यूट में ग्रहण कर अपना परीक्षा मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालय में देकर वही का सर्टिफिकेट प्राप्त करते है !

उक्त इंस्टीट्यूट के माध्यम से यह पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को भ्रमित कर एवं गलत जानकारी देकर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित किया जा रहा है वह की छत्तीसगढ़ राज्य हेतु मेडिकल पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु बनाए गए विश्वविद्यालय आयुष विश्विद्यालय उक्त पाठ्यक्रमों को छत्तीसगढ़ में संचालित करने हेतु बनाये गये नियम के नियमानिरुद्ध है एवं छात्र-छात्राओं के साथ भली भांति खिलवाड़ है |

Aaj Ka Rashifal: मेष और वृष राशि वाले रहेंगे परेशान, मिथुन सहित चार राशियों के लिए आज धनलाभ और प्रमोशन का योग, देखिये आज का राशिफल

अतः छत्तीसगढ़ राज्य में बीएमएलटी तथा डीएमएलटी पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु राज्य के पैरामीडिकल संस्थान से एनओसी तथा संस्थान को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अतिआवश्यक है यदि इन दोनों की उपलब्धता संस्थान में नहीं है तो यह छात्र/ छात्राओ को फ़र्जी डिग्री देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है ,
रायपुर में बिना मान्यता संचालित किए जाने वाले पैरामेडिकल संस्थान के ख़िलाफ़ एनएसयूआई जल्द ही प्रदर्शन करेगी जो निम्नलिखित है – ( NSUI का दावा)
1) श्रीष्टि पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट अश्वनी नगर
2) एपी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट कमल विहार
3) एपीजे अब्दुल कलाम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट जो वर्तमान में एचबी पैरामेडिकल के नाम से संचालित है विनायक विहार रिंग रोड 01
4)श्री रामा पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट महावीर नगर
उक्त इंस्टिट्यूट के माध्यम से लगातार छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है जिसे एनएसयूआई बर्दाश्त नहीं करेगी प्रशांत गोस्वामी ने डीएमई रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौप इन पर कार्यवाही की माँग की है !

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा,ज़िला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार,प्रशांत चंद्राकर,ज़िला महासचिव जोंटी गिल,दिव्यांश श्रीवास्तव,आलोक सिंह,भूपेन्द्र साहू,रूपेन्द्र जांगड़े,कृश सहारे,तिशीर,यश,रोहन,पार्थ,प्रिंस अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे !

NW News