NTPC ने असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 10 दिसंबर तक करें आवेदन

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट ऑफिसर (सिक्योरिटी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NTPC ने असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती

NTPC
NTPC

एनटीपीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 50 पदों में 22 अनारक्षित वर्ग, ईडब्लूएस में 5 और ओबीसी कैटेगिरी में 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही एससी और एसटी कैटेगिरी में क्रमश: 6 और 3 खाली पदोंं को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसको पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

इस वैकेंसी के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल प्रोडक्शन में पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही इंड्रस्टियल सेफ्टी में डिप्लोमा या एडवांस डिप्लोमा होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, 12 दिसंबर तक करें आवेदन

Related Articles