रायपुर 1 जून 2024 .छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के जन्मदिवस के अवसर पर आज कसडोल विधायक व साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू के मार्गदर्शन में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी रायपुर में प्रदेश एवं रायपुर संभाग के आई. टी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरण कर उनके बेहतर स्वास्थ्य का कामना किए। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान माताओं, बहनों व परिजनों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू,आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू, प्रदेश संगठन सचिव – मुन्ना साहू, आई. टी. प्रकोष्ठ (रायपुर संभाग अध्यक्ष) दानेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष – जितेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष भूपेश साहू, पूर्णिमा साहू संगठन सचिव – शिव साहू, सूरज साहू, संयुक्त सचिव – शेखर साहू, गोस्वामी साहू, बबलू साहू,कार्यकारी सदस्य – निकेश साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।