सैनिक स्कूल रीवा स्थापना दिवस पर “पुरा सम्मेलन”, स्कूल के दो पुरा छात्र वर्तमान में थल सेना और नौ सेना अध्यक्ष

रायपुर, 21 जुलाई 2024। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय रीवा स्थित प्रदेश के एक मात्र सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन आज रिंग रोड नंबर 3 स्थित लोटस रिजार्ट में सम्पन्न हुआ। पुरा छात्र सम्मेलन में भाग लेने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत पुरा छात्र सपरिवार शामिल हुए। सम्मेलन में भाग लेने लंदन के रेडियोलाजिस्ट डॉ. नवीन खन्ना और न्यू जर्सी अमेरिका के सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ महेन्द्र सिंह पटेल की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।

Telegram Group Follow Now

सम्मेलन के पहले दिन 19 जुलाई को रात्रि भोज और संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक सभी स्कूल दिनों की याद ताजा करते हुए संगीत की धुन में झूमते रहे। दूसरे दिन परंपरागत फुटबाल मैच, रस्सी खींच प्रतियोगिता सहित बच्चों, महिलाओं के पारिवारिक मैगों ईटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

सैनिक स्कूल रीवा की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए वर्ष 1980 बैच के पुरा छात्र एवं नेफ्रोलाजिस्ट श्री संजीव अनंत काले ने बताया कि सैनिक स्कूल रीवा की स्थापना 20 जुलाई 1962 को की गई थी। वर्ष 1962 में स्थापना से लेकर इन 62 वर्षों में लगभग 4500 से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। इसमें लगभग 900 छात्र भारतीय सेना के अधिकारी हैं।

जिसमें 20 से अधिक छात्र ले. जनरल, मेजर जनरल या समकक्ष पदों पर सेना में हैं। वर्तमान थल सेना अध्यक्ष ले. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा के वर्ष 1982 पास आउट है। ले. जनरल के. टी पटनायक अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं। सैनिक स्कूल के स्वर्णिम इतिहास को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध, श्रीलंका शांति सेना, कारगिल युद्ध में सैनिक स्कूल के छात्रों ने अप्रितम शौर्य का प्रदर्शन किया और अनेक वीरता चक्र प्राप्त किए। अब तक स्कूल के छात्रों को 03 वीर चक्र, 03 शौर्य चक्र, 04 सेवा मेडल सहित अन्य सैन्य सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा सैनिक स्कूल रीवा के छात्र राजनीति, प्रशासन, अंतरिक्ष विज्ञान आदि क्षेत्रों में देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

CG- लाखों की लूट: सराफा कारोबारी से बंदूक की नोंक पर लूट, जेवरात से भरा थैला लेकर हुए फरार, हवाई फायरिंग भी की

सैनिक स्कूल स्थापना दिवस पर आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन में संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शुक्ला, श्री राम किशन मिश्रा, मीडिया क्षेत्र के श्री मुकेश सिंह, संचालक ब्राइटन स्कूल श्री अभिनेय सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

NW News