OnePlus 13S भारत में 5 जून को होगा लॉन्च, मिलेगा नया Plus Key फीचर और दमदार परफॉर्मेंस

OnePlus 13S : अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 13S को 5 जून 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह डिवाइस OnePlus 13R और OnePlus 13 के बीच की कड़ी के रूप में पेश किया जा रहा है, जो परफॉर्मेंस के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन भी देगा।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप और मैट फिनिश वाला स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा। कंपनी लंबे समय से इस डिवाइस को टीज कर रही है, और अब लॉन्च से पहले इसके कुछ अहम फीचर्स सामने आए हैं।
OnePlus 13S भारत में 5 जून को होगा लॉन्च, मिलेगा नया Plus Key फीचर

Plus Key फीचर बनेगा खास आकर्षण
OnePlus 13S में नया Plus Key फीचर मिलेगा, जो यूजर्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके जरिए यूजर्स सिंगल प्रेस या थ्री-फिंगर स्वाइप के जरिए शेड्यूल, इवेंट्स, लोकेशन्स जैसी जानकारी को OnePlus Mind Space में सेव कर सकेंगे। यह फीचर एक डिजिटल मेमोरी हब की तरह काम करेगा और AI-सर्च की मदद से जरूरी डिटेल्स को आसानी से ढूंढना संभव होगा।