Technology

OnePlus Ace 3 Pro मेमोरी, स्टोरेज और गेमिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ

OnePlus 27 जून को चीन में आधिकारिक लॉन्च से पहले अपने OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन के बारे में जानकारी जारी कर रहा है। नए टीजर में स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर, मेमोरी मैनेजमेंट और गेमिंग कैपेबिलिटिज का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको OnePlus Ace 3 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus Ace 3 Pro मेमोरी, स्टोरेज और गेमिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ

OnePlus का दावा है कि OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन 24GB LPDDR5X RAM से लैस होगा। कंपनी के अनुसार, यह यूजर्स को बिना रिफ्रेश किए 72 घंटों तक बैकग्राउंड में ऐप ऑन रखने की सुविधा देगा। स्टोरेज ऑप्शन 1TB UFS 4.0 तक जाएंगे, जिसके बारे में OnePlus का दावा है कि यह 4 साल के इस्तेमाल के बाद भी स्मूथ परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा।

OnePlus के अनुसार, OnePlus Ace 3 Pro फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। AnTuTu पर इसने 2,326,659 का बेंचमार्क स्कोर हासिल किया है। डिवाइस अधिकतम कैपेसिटी के लिए चिप परफॉर्मेंस को कस्टमाइज करने के लिए OnePlus के सेल्फ-डेवलप टाइडल आर्किटेक्चर का भी लाभ उठाएगा, जो पहली बार OnePlus Ace 3V के साथ पेश की गई टेक्नोलॉजी है।

Read more : CG – TI, एसआई ट्रांसफर: टीआई, एसआई सहित कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला,देखें सूची किसे कहां भेजा गया…

टीजर में Ace 3 Pro की गेमिंग कैपेसिटी के बारे में भी पता चला है। OnePlus का दावा है कि हाई रेजोल्यूशन पर गेम चलाने पर भी फोन जेनशिन इम्पैक्ट में 59.7 एफपीएस की फ्रेम रेट बरकरार रख सकता है। इसके अलावा OnePlus गेमप्ले के दौरान मल्टीटास्किंग को संभालने की स्मार्टफोन की कैपेसिटी पर जोर देता है। कथित तौर पर यूजर्स परफॉर्मेंस में किसी भी गिरावट का अनुभव किए बिना जेनशिन इम्पैक्ट खेलते हुए कॉल अटेंड कर सकते हैं।

OnePlus Ace 3 Pro Specifications

OnePlus Ace 3 Pro में 6.78 इंच की BOE S1 कर्व्ड-एज डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन वाली और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह स्मार्टफोन 100W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6100mAh की बैटरी के साथ आएगा।

OnePlus Ace 3 Pro मेमोरी, स्टोरेज और गेमिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ

कैमरा सेटअप के मामले में OnePlus Ace 3 Pro के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-800 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा हो सकता है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। OnePlus इसके अलावा Ace 3 Pro के साथ OnePlus Pad Pro, OnePlus Watch 3 और OnePlus Buds 3 भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

 

 

Back to top button