मार्केट में 360 डिग्री फुल डेमेज प्रूफ फ़ोन लेकर आ गया है Oppo शानदार फीचर्स के साथ

मार्केट में 360 डिग्री फुल डेमेज प्रूफ फ़ोन लेकर आ गया है Oppo शानदार फीचर्स के साथ

मार्केट में 360 डिग्री फुल डेमेज प्रूफ फ़ोन लेकर आ गया है Oppo शानदार फीचर्स के साथ Oppo भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कहो चुका है। K सीरीज में आने वाले इस फोन को कंपनी ने K12x 5G का नाम दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें कई खासियत मिलने वाली हैं। सबसे बड़ी बात है कि हर बार की तरह ओप्पो का ये फोन भी लाइट वेट होने वाला है। ये IP 54 रेटिंग के साथ आता है। ये फोन दो कलर वैरिएंट में आएगा, जिसमें Breeze Blue और Midnight Violet शामिल है

OPPO K12x फ़ोन डिटेल्स

आपको जानकर हैरानी होगी कि OPPO K12x 5G फोन की लुक काफी हद तक OnePlus Nord CE4 Lite जैसी है। कंपनी ने इसे Ultra-Slim Premium Gleaming डिजाइन का टैग दिया है। मोबाइल की थिकनेस 7.68एमएम तथा वजन 186ग्राम है। ब्रांड की ओर अनाउंस कर दिया गया है कि ओपो के12एक्स 5जी फोन Breeze Blue और Midnight Violet कलर में बिकेगा।

इसे भी जाने :-लॉन्च होते ही फटाफट बिक रहा 169km की रेंज वाला Tata Electric Scooter

मार्केट में 360 डिग्री फुल डेमेज प्रूफ फ़ोन लेकर आ गया है Oppo शानदार फीचर्स के साथ

OPPO K12x फ़ोन फीचर्स डिटेल्स

फोन में स्प्लैश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी आप गीले हाथों से भी इसे यूज कर सकते हैं। ऐसे मेंकहा जा सकता है कि ये ओप्पो का काफी दमदार स्मार्टफोन साबित होने वाला है। Oppo K12x 5G में 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिजाइन में ड्रॉप रेसिस्टेंट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिस्प्ले में भी पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वजह से ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

यह भी जाने :-Swift का सुख चेन छीनने लॉन्च हुई सुपर लुक वाली Maruti Suzuki Alto 800 कार

Oppo K12x फ़ोन कैमरा डिटेल्स

अपकमिंग Oppo K12x 5G के डुअल रियर कैमरा यूनिट को एक सर्कुलर एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ एक वर्टिकल पिल-शेप्ड मॉड्यूल में रखा गया है. डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट है, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट एज पर दिखाई देते हैं.

OPPO K12x फ़ोन क्वालिटी डिटेल्स

ओपो ने बताया है कि के12एक्स 5जी फोन में MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाली 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी दी जाएगी। यह मोबाइल को ड्रॉप रजिस्टेंट बनाएगी जो इसके गिरने पर भी स्क्रीन व बॉडी पर स्क्रैच नहीं आने देगी। वहीं डिस्प्ले को डबल पांडा ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। OPPO K12x 5G IP54 रेटिड होगा जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखेगा।

यह भी जाने :-मार्केट में मचायेगी भौकाल 92Km माइलेज वाली Hero Splendor Plus Xtec बाइक

Related Articles

NW News