Oppo ने भारत में नए स्मार्टफोन का टीजर किया जारी, Reno 14 या K13 हो सकता है अगला धमाका

Oppo : चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Oppo भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने गुरुवार को एक ऑफिशियल टीजर जारी किया, जिसमें न तो डिवाइस का नाम बताया गया और न ही इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया। हालांकि, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह डिवाइस Oppo Reno 14 सीरीज या Oppo K13 सीरीज में से कोई हो सकता है।
Oppo ने भारत में नए स्मार्टफोन का टीजर किया जारी,

‘टफ, शार्प और बेहतर’ फोन आने वाला है
Oppo द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में लिखा है कि “ये ओप्पो फोन धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है।” इसके साथ एक ढकी हुई डिवाइस की इमेज शेयर की गई है और यूजर्स को इसके डिजाइन और पहचान के बारे में अनुमान लगाने को कहा गया है। टीजर में “कमिंग सून” टैग भी जोड़ा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि फोन का लॉन्च जल्द ही हो सकता है।
क्या हो सकता है Oppo का अगला स्मार्टफोन?
माना जा रहा है कि यह फोन चीन में मई में लॉन्च हुए Reno 14 या Reno 14 Pro हो सकते हैं, जो MediaTek Dimensity चिपसेट, 50MP फ्रंट कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं।