12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ साथ लॉन्च हुआ धांसू फीचर्स वाला Oppo Reno 12 स्मार्टफोन। निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी नई Oppo Reno 12 सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब ये सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे। Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro।
ओप्पो Reno 12 स्मार्टफोन के डिजाइन और डिस्प्ले के की अगर बात करे तो आपको ये phone में 12 में 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले भी दिया जायेगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K (2,772 x 1,240 पिक्सल) रेजॉल्यूशन है।
ओप्पो Reno 12 स्मार्टफोन के कैमरा कॉलिटी की अगर बात करे तो आपको ये phone में triple rear camera setup भी दिया जायेगा। जिमसे 50 Megapixel का मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर),8 Megapixel का ultra-wide camera (Sony IMX355 सेंसर),50 Megapixel का टेलीफोटो सेंसर (f/2.2 अपर्चर)
Oppo Reno 12 Performance
ओप्पो Reno 12 स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की अगर बात करे तो आपको ये phone में काफी powerful processor भी दिया जायेगा। जिसमेmediatek dimension 8250 Star Speed Edition Chipset पर करता है। जिसमे आपको 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 onboard storage भी दिया जायेगा।
ओप्पो Reno 12 स्मार्टफोन के बैटरी की अगर बात करे तो आपको ये phone में 5,000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ साथ लॉन्च हुआ धांसू फीचर्स वाला Oppo Reno 12 स्मार्टफोन
ओप्पो Reno 12 स्मार्टफोन के कीमत की अगर बात करे तो आपको ये phone की कीमत मार्केट में 31,000 हजार बाटी जा रही। जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज भी दिया जायेगा।