मात्र 16,000 की कीमत में अपने घर के सामने खड़ी करे Bajaj Pulsar 220 F शानदार बाइक, जानिए कैसे

मात्र 16,000 की कीमत में अपने घर के सामने खड़ी करे Bajaj Pulsar 220 F शानदार बाइक, जानिए कैसे

मात्र 16,000 की कीमत में अपने घर के सामने खड़ी करे Bajaj Pulsar 220 F शानदार बाइक, जानिए कैसे मार्केट में पल्सर की डिमांड आश्मान को छू रही है इसी को देखते हुए पल्सर में बड़े बड़े अपडेट आ रहे है जिससे पल्सर और भी बहतरीन लुक ले रही है और इसे अमेजिंग फीचर्स और शानदार लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक का लक्जरी लुक हर किसी युवा को इसका दीवाना बना रहा है जिससे इस बाइक की वैल्यू मार्केट में दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते है, लेकिन आपका बजट कम है तो आपको बता दे की बजाज की नई Bajaj Pulsar 220 F बाइक को आप काफी सस्ती कीमत में अपने घर ला सकते है।

Telegram Group Follow Now

Bajaj Pulsar 220 F बाइक EMI प्लान डिटेल्स

कंपनी इस बाइक को फाइनेंस प्लान ( finance Plan ) पर हर ग्राहक को दे रही है जिसे आप 16,000 रुपये का डाउन पेमेंट ( down payment ) देकर इस बाइक को Showroom से उठा सकते है जिसकी क़िस्त आपको 36 महीने में हर महीने चुकानी होगी। अब 16,000 रूपए में मिलेंगी बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 220 F बाइक है।

इसे भी जाने :-फ्रेंडली बजट के साथ आ गयी है सभी नवजवानो का सपना पूरा करने Honda Shine 100 लुकमेक्सिंग के साथ मिलेंगे जबरदस्त माइलेज

Bajaj Pulsar 220 F बाइक इंजन डिटेल्स

बजाज पल्सर 220 एफ के इंजन की बात करे तो इसमें 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 20.4 Ps की अधिकतम पावर और 18.55 Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी ने इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है वही इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 36 से 40 kmpl तक का धांसू माइलेज मिल जाता है। बजाज पल्सर 220 एफ में 220 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 20.4 PS @ 8500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 L है और यह 40 kmpl का माइलेज देती है| बजाज पल्सर 220 एफ की कीमत Rs 1.41 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.

कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स 25Km माइलेज वाली Maruri Alto K10 कार में

मात्र 16,000 की कीमत में अपने घर के सामने खड़ी करे Bajaj Pulsar 220 F शानदार बाइक, जानिए कैसे

Bajaj Pulsar 220 F बाइक फीचर्स डिटेल्स

बजाज पल्सर 220 एफ बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आधुनिक तकनिकी के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये बाइक और भी बेहतर परफॉर्मन्स देने में सक्षम होती है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, आकर्षक LED हेडलाइट जैसे कई तूफानी फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

यह भी जाने :-एक महीने की 5 से 6 लाख रूपए होंगी सेलेरी बस इन पांच कोर्स को बनाये अपने जीवन का हिस्सा  

Bajaj Pulsar 220 F बाइक कीमत डिटेल्स

अगर आप भी बजाज की पल्सर को पसंद करते है और आप अपने लिए एक शानदार अपडेट वर्जन की बाइक खरीदना चाहते है जिसमे आपको शानदार फीचर्स और कुछ नया लुक देखने को मिले तो आपके लिए बजाज की नई Bajaj pulsar 220 F बाइक सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। इस बाइक को मार्केट में 1,63,367 रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लांच किया है जिसे आप मात्र 16,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर उठा सकते है जिसके लिए आपको 36 महीने तक हर महीने 4,734 रुपये की EMI देनी होगी। पल्सर 220 F स्टैंडर्ड वेरीएंट की क़ीमत 1,39,085 रुपए से शुरू होती है। दूसरे वेरीएंट – पल्सर 220 F ब्लूटुथ की क़ीमत 1,41,080 रुपए है। बताई गई पल्सर 220 F क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं। बजाज पल्सर 220 F एक बाइक है, जो 2 वेरीएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है।

लाजवाब लुक के साथ आ गई Tata Nano EV , प्रीमियम इंटीरियर के साथ मिलेंगे बेस्ट फीचर्स

NW News