PhonePe जल्द लॉन्च करेगा फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI सुविधा, Gupshup के GSPay टेक स्टैक पर आधारित होगा नया सॉल्यूशन

PhonePe : भारत की प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe अब फीचर फोन यूजर्स को भी UPI पेमेंट्स की सुविधा देने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही फीचर फोन्स के लिए UPI सॉल्यूशन लॉन्च करेगी, जो NPCI के UPI 123Pay टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इस कदम से देश के करोड़ों नॉन-स्मार्टफोन यूजर्स को डिजिटल भुगतान से जोड़ने में मदद मिलेगी।

PhonePe जल्द लॉन्च करेगा फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI सुविधा,

PhonePe
PhonePe

Gupshup के GSPay टेक स्टैक का अधिग्रहण

PhonePe ने जानकारी दी है कि उसने Gupshup के GSPay टेक स्टैक की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) का अधिग्रहण कर लिया है। GSPay को 2023 में SMS-बेस्ड पेमेंट सॉल्यूशन के रूप में फीचर फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। अब PhonePe इसी टेक्नोलॉजी को कस्टमाइज कर अपने बेसिक UPI फीचर्स जैसे मनी ट्रांसफर, बैलेंस चेक और बिल पेमेंट्स को फीचर फोन्स पर उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

कन्वर्सेशनल इंटरफेस के साथ होगा नया अनुभव

PhonePe का यह नया सॉल्यूशन कन्वर्सेशनल एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म Gupshup की टेक्नोलॉजी पर तैयार किया जा रहा है, जिससे यूजर्स को इंटरैक्टिव SMS इंटरफेस के जरिए UPI सेवाओं का अनुभव मिलेगा। यह सिस्टम खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया जा रहा है जो स्मार्टफोन नहीं इस्तेमाल करते लेकिन डिजिटल पेमेंट्स का लाभ लेना चाहते हैं।

लॉन्च में लग सकता है समय

कंपनी ने बताया कि यह सेवा अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और देशभर में UPI सॉल्यूशन को शुरू करने में कुछ तिमाहियां लग सकती हैं। लेकिन एक बार यह सेवा चालू हो जाने पर यह भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखती है।

फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में Vivo X Fold 5 की एंट्री तय, 25 जून को चीन में लॉन्च, भारत में लॉन्च पर सस्पेंस बरकरार

Related Articles