फोटोग्राफी शौकीन्स को करेगा मदहोश POCO F6 Smartphone
फोटोग्राफी शौकीन्स को करेगा मदहोश POCO F6 Smartphone टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO F6 phone launch करके बवाल मचा रहा। साथ ही ये smartphone खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा। जो गेमिंग और फोटोग्राफी के दीवाने हैं।
POCO F6 Smartphone प्रोसेसर
POCO F6 Smartphone में आपको लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट भी दिया जायेगा। टेक्नोलॉजी दुनिया में ये प्रोसेसर सबसे मजबूत प्रोसेसरों में से एक माना जा रहा। जिसका मतलब साफ है कि आप ये phone पर कोई भी Hi-Graphics वाला गेम आसानी से खेल सकते। जो मल्टीटास्किंग करना हो या फिर वीडियो एडिटिंग करनी हो ये smartphone आपको कभी धीमापन महसूस नहीं कराएगा।
KTM को धूल चाटने आ गयी तूफानी फीचर्स वाली Yamaha XSR 155 बाइक
POCO F6 Smartphone स्टोरेज
POCO F6 Smartphone के स्टोरेज ऑप्शन्स की बात करे तो आपको ये phone में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला ऑप्शन भी दिए जायेगे।
POCO F6 Smartphone फोटोज
POCO F6 Smartphone के कैमरा कॉलिटी की बात करे तो आपको ये phone फोटोग्राफी के मामले में बहुत ही कमाल का होगा। जो पीछे की और आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा। जिसमें मेन लेंस 50MP का होगा। ये कैमरा कम रोशनी में भी धांसू फोटोज लेने में भी सफल होगा। सेल्फी लवर्स के लिए भी 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया।
फैंटास्टिक कैमरा कॉलिटी के साथ launch हुआ 67W फ़ास्ट चार्जर वाला OPPO F25 Pro 5G smartphone
POCO F6 Smartphone कीमत
POCO F6 Smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में लगभग 30,000 से 35,000 रुपये बताई जा रही। फोटोग्राफी शौकीन्स को करेगा मदहोश POCO F6 Smartphone