मार्केट में अंडर बजट के साथ आ गया है POCO M6 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत

मार्केट में अंडर बजट के साथ आ गया है POCO M6 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत

मार्केट में अंडर बजट के साथ आ गया है POCO M6 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत अगर आप बजट में एक अच्छा 5G फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा समय हो सकता है. क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर अच्छी डील दी जा रही है. ग्राहक POCO M6 Pro 5G को अभी 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये फोन प्रीमियम ग्लास डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है. इतना ही नहीं इस कीमत में ग्राहकों को फोन को 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिल जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डील.

POCO M6 Pro फ़ोन डिस्प्ले डिटेल्स

पोको के इस फोन में आपको 6.79 इंच का FHD+ IPS LCD पैनल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही पीक ब्राइटनेस लेवल 550 निट्स का है. फोन में डीसी डिमिंग फीचर मिलने के साथ है रियर पैनल ग्लास भी मिलता है.

इसे भी जाने :-Bullet का धंधा गिराने आ गयी है Yamaha XSR 155 सुपर फीचर्स बाइक जाने क्या होंगी कीमत

POCO M6 Pro फ़ोन डिटेल्स

Poco M6 Pro 4G के बारे में कुछ लीक सामने आई हैं, जिनमें फोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है. हालिया अफवाहों के मुताबिक डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच फुल एचडी+ PoLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो G99 SoC चिपसेट से लैस होग, जो फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा. स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें 64MP का AI ट्रिपल कैमरा मिलने की उम्मीद है

मार्केट में अंडर बजट के साथ आ गया है POCO M6 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत

यह भी जाने :-100 kmpl के माइलेज के साथ मार्केट में आयी Bajaj की CT 110X बाइक, जाने कीमत

POCO M6 Pro फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

इस फोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G91 Ultra चिपसेट लगा हुआ है. यह फोन 6GB और 8GB LPDDR4X रैम और128GB और 256GB स्टोरेज में आता है. फोन में हाइब्रिड स्लिम स्लॉट है, इसलिए यहां पर माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाता है।

POCO M6 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स

8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वाला पोको एम6 प्रो 5जी 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। शुरूआती सेल में HDFC और ICICI Bank credit cards का इस्तेमाल करने पर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट देगी जिसके बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस 12,999 रुपये पड़ेगा। यह नया मैमोरी वेरिएंट आज से ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन के अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो POCO M6 Pro 5G 6GB RAM + 128GB storage 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है तथा 4GB RAM + 128GB storage वेरिएंट का रेट 11,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन बाजार में Power Black और Forest Green कलर में परचेज के लिए उपलब्ध है।

यह भी जाने :-Bullet का धंधा गिराने आ गयी है Yamaha XSR 155 सुपर फीचर्स बाइक जाने क्या होंगी कीमत

Related Articles