भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco M7 5G, दमदार फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में मचाएगा धमाल

नई दिल्ली। Xiaomi के सब-ब्रांड POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco M7 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Poco M6 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसे 3 मार्च को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco M7 5G, दमदार फीचर्स

Poco M7 5G
Poco M7 5G

कैसा होगा Poco M7 5G?

POCO ने सोशल मीडिया पर इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर हिंट दिया है। यह फोन ब्लू कलर वेरिएंट में आएगा और इसका कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर डिजाइन में होगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा।


Poco M7 5G
Poco M7 5G

शानदार स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
रैम: 12GB तक (6GB Turbo RAM)
सिस्टम: Android 14 आधारित HyperOS
GPU: Adreno 613
कैमरा: सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल
बिक्री प्लेटफॉर्म: Flipkart

क्या होगी कीमत?

कंपनी ने कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे ₹10,000 के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। Poco M6 5G की शुरुआती कीमत ₹10,499 थी, इसलिए M7 5G की कीमत भी इसी रेंज में रहने की संभावना है।

Poco M7 5G
Poco M7 5G

Poco M6 5G से कितना बेहतर होगा नया मॉडल?

Poco M6 5G दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था और अब POCO ने M7 5G को बेहतर परफॉर्मेंस और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लाने की योजना बनाई है।

Related Articles