CG : शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 2.66 करोड़ की ठगी, शातिर आरोपियों को पुलिस ने झारखंड, गुजरात और आंध्रप्रदेश से किया अरेस्ट

रायपुर 11 जून 2025। शेयर ट्रेडिंग के जरिये कम समय में ज्यादा मुनाफा के लालच में लगातार लोग ठगी का शिकार हो रहे है। कुछ ऐसा ही मामला रायपुर में सामने आया था, जिसमें शातिर बदमाशों ने शेयर ट्रेडिंग के जरिये मुनाफा दिलाने के नाम पर एक शख्स से 2.66 करोड़ रूपये की ठगी कर ली थी। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को झारखंड, गुजरात और आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोग बड़ी ही आसानी से ठगी का शिकार हो रहे है। शेयर ट्रेडिंग के जरिये कम समय में मोटा पैसा बनाने की लालच देकर शातिर बदमाश लोगों को आसानी से शिकार बना रहे है। रायपुर पुलिस ने ऐसे ही ठग गिरोह के चार शातिर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने खुलासा किया है कि रायपुर में रहने वाले हेमंत कुमार जैन ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

रिपोर्ट में हेमंत कुमार जैने ने बताया कि उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर 2.66 करोड़ रूपये की गयी। पुलिस ने हेमंत की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज मामले की जांच का जिम्मा रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू की। तकनीक विश्लेषण कर पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपियों की पहचान की। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी घटना करने के बाद से ही अपना स्थान बदल कर निवास कर रहे थे।

आरोपियों की पातशाजी के लिए टीम झारखंड, गुजरात, आंध्रप्रदेश रवाना की गई। अहमदाबाद, हजारीबाग, ईस्ट गोदावरी और गांधीनगर में पुलिस की टीम ने एक साथ रेड कार्यवाही कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की रेड कार्यवाही में आरोपियों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर प्राप्त हुआ। आरोपी शेख बाबा मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन और आरोपी प्रियांक ब्रह्मभट्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक तक पढ़ाई किए हैं।

वहीं पुलिस की गिरफ्त में आने वाला आरोपी नागेंद्र महतो और अशोक खैराती लाल ट्रांसपोर्ट तथा वेयर हाउस संचालन का कार्य करते थे। ये सभी अन्य साथी आरोपियों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े और कम समय में अधिक रकम कमाने के लिए साइबर फ्राड में संलिप्त हो गए। पुलिस ने आरोपियों द्वारा साइबर अपराध से प्राप्त रकम से खरीदी की गई सम्पत्ति के दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

CG- भीषण सड़क हादसे में 2 की गयी जान, 6 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार में गाड़ी पलटी

Related Articles