अब सिर्फ ₹3000 में पूरे देश में साल भर अनलिमिटेड सफर! Fastag को लेकर केंद्र सरकार की नई नीति पर मंथन शुरू

नई दिल्ली। देशभर के ड्राइवरों और वाहन मालिकों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार Fastag सिस्टम को लेकर एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, जिसके तहत सालाना ₹3000 में आप देशभर में नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे और स्टेट एक्सप्रेस-वे पर अनलिमिटेड यात्रा कर सकेंगे — वह भी बिना बार-बार रिचार्ज और बिना टोल प्लाजा पर रुके!
Fastag को लेकर केंद्र सरकार की नई नीति पर मंथन शुरू
यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन है, लेकिन अगर लागू हुआ, तो यह देश के करोड़ों यात्रियों की जेब पर बोझ घटाने और सफर को पहले से कहीं ज्यादा तेज़, आसान और झंझट-मुक्त बनाने वाला होगा।
क्या है नया फास्टैग प्रस्ताव?
सरकार ने फास्टैग टोल वसूली व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए दो पेमेंट मॉडल सुझाए हैं:
सालाना पास मॉडल
₹3000 एकमुश्त भुगतान
पूरे साल भर देशभर में अनलिमिटेड यात्रा
बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं
ट्रक, कार, बस सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग रेट प्रस्तावित हो सकते हैं
पे-एज़-यू-गो मॉडल
अगर आप कम यात्रा करते हैं तो यह फायदेमंद
हर 100 किमी पर ₹50 भुगतान
दूरी के अनुसार भुगतान का विकल्प