CG: नाम बदलने पर राजनीति जारी, कांग्रेस ने कहा, ये नकल वाली सरकार, उप मुख्यमंत्री ने किया पलटवार

रायपुर 18 मई 2024।छत्तीसगढ़ में योजनाओं का नाम बदलने पर सियासी घमासान जारी है। राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा को नकल वाली सरकार करार दिया है।
सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया है कि यह सरकार नक्कालों की सरकार है, सिर्फ नकल करती है। भूमिहीन मजदूरों के लिए कांग्रेस सरकार ने योजना बनाई
भाजपा ने नाम बदल दिया, लेकिन योजना को जारी रखा है।
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है।अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल में नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया। भाजपा सरकार की सभी योजनाओं का नाम बदलकर चलाया।हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है तो वे बयानबाजी कर रहे हैं।