सांसद संतोष पांडे को प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग ने सौंपा ज्ञापन, युक्तियुक्तकरण सहित वेतन विसंगति व प्रथम सेवा गणना सहित मांगों पर की चर्चा

राजनांदगांव/छुरिया 27 अगस्त 2024।  यादव समाज के कार्यक्रम में ग्राम मोहगांव पहुंचे जिले के सांसद संतोष पांडे को ब्लाक के शिक्षकों ने अपने विभिन्न मांगों एवं युक्त युक्तिकरण की विसंगतियों को दूर करने हेतु ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग छग के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में शिक्षकों ने सांसद को ज्ञापन सौपा।

Telegram Group Follow Now

जिसमें वर्तमान में हो रहे विसंगति पूर्ण युक्त-युक्तिकरण को रद्द करने सहित शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रथम सेवा गणना करते हुए सहायक शिक्षकों एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान देने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने,
– 2008 से 2024 के बीच दिवंगत शिक्षक एलबी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता बहाल कर उन्हें पदोन्नति देने, वाणिज्य संकाय के पदों को समाप्त नहीं करते हुए संबंधित विषयों में योग्यताधारी शिक्षकों को पदोन्नति देने, राज्य में स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध को अविलंब हटाने, संस्कृत एवं अंग्रेजी के स्नातकोत्तर शिक्षकों को संबंधित विषयों में व्याख्याता के रूप में पदोन्नति देने, बिलिव डिग्री धारी शिक्षकों को ग्रंथपाल के पदो पर पदोन्नति देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
युक्ति कारण के संबंध में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2008-09 के तहत स्वीकृत सेटअप, जिसमें प्राथमिक शाला में न्यूनतम एक अनुपात दो एवं मिडिल स्कूलों में एक अनुपात चार तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक अनुपात छह के आधार पर सेटअप को स्वीकृति देने आदि की मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ शिक्षक भानदास साहू, प्रधान पाठक मंच के प्रदेश महामंत्री प्रमोद कुंभकार, राजेश बघेल, प्रधान पाठक हेमलाल सहारे, सहायक शिक्षक नारद सहारे, शिक्षक धर्मोक्ष जामुरिया, शिक्षक उमाशंकर साहू, गिरधारी सहारे, मानेंद्र सिन्हा, मुकेश दिवाकर, उत्तम साहू, नरेश नेताम, दिनेश ठाकुर, मधुसूदन ध्रुव, उत्तरा साहू, रूखमणी नेताम, दीप्ति सिन्हा, आदि शामिल थे।

3 IPS सस्पेंड: एक्ट्रेस के चक्कर में तीन IPS की हुई छुट्टी, राज्य सरकार ने जारी किया निलंबित करने का आदेश
NW News