युक्तियुक्तकरण को लेकर 16 अगस्त के प्रदर्शन को प्रधान पाठक मंच व शिक्षक एलबी संवर्ग ने दिया समर्थन, जाकेश साहू ने की अपील, सभी संगठन साथ आयें
रायपुर 14 अगस्त 2024। युक्तियुक्तकरण को लेकर छत्तीसगढ़ में शिक्षक संगठनों का तीखा विरोध जारी है। इसी बीच संयुक्त शिक्षक संघ की तरफ से 16 अगस्त को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय आंदोलन व ज्ञापन सौपकर विरोध जताने का फैसला लिया गया है। संयुक्त शिक्षक संघ की तरफ से प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने सभी शिक्षक संगठनों ने युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर साथ आकर विरोध जताने की अपील की है। इधर छग प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग छग ने संयुक्त शिक्षक संघ के आंदोलन को निशर्त समर्थन देने की घोषणा की है।
जाकेश साहू ने सभी शिक्षक संगठन से अपील की है कि वो 16 अगस्त के आंदोलन में भाग लें। जाकेश साहू ने केदार जैन के नाम खुला पत्र लिखकर समर्थन की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त शिक्षक संघ की तरफ से 16 अगस्त को युक्तियुक्तिकरण के मुद्दे पर एक दिवसीय आंदोलन सह ज्ञापन का कार्यक्रम समस्त जिला मुख्यालय में रखा गया है। संगठन के उक्त आंदोलन को *छग प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग छग द्वारा खुला समर्थन देता है।
साथ ही प्रदेशभर के 40 हजार प्राथमिक प्रधान पाठक सहित राज्यभर के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग व समस्त नियमित शिक्षकों से भी जाकेश साहू ने अपील की है कि आगामी 16 अगस्त को एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश लेकर सभी अपने अपने जिला मुख्यालय में उक्त आंदोलन/धरना प्रदर्शन सह ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये। की महान कृपा करेंगे…..
समर्थन पत्र में प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष — नारायण रजक, – महेंद्र साहू, सुरित नेताम, नरेंद्र तिवारी, प्रांतीय प्रवक्ता – रंजीत दुबे, असरफ कुरैशी, मेनका सिन्हा, प्रदेश महामंत्री* – रचना गजभिये, राजेश साहू, प्रमोद कुंभकार, राजेश बघेल, राजीव टेमरे, संगठन महामंत्री – हेमन्त जुरेशिया, मनीष रजक, व्यवस्थापक – सरजू निर्मलकर, जिलाध्यक्षद्वय -पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया,महेंद्र टंडन,बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य,धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, आसिफ खान, ज्योति यादव, नरेश कोर्राम, विजय त्रिपाठी, यमन कोरकट्टा, अदिति भरतद्वाज,रजिया बेगम, विनय साहू, अभिषेक सेन, ऋतु वैष्णव, महेश पाठक, नरेंद्र भोयर, विष्णु द्वीवेदी, रोहन कोर्राम, रितेश शेट्ठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य -उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह, जानकी देवांगन, अनिरुद्ध सिन्हा, नरेंद्र परतेती, मिना भदौरिया, अंजू नायक, रोहित साहू एवं मोहित पाठक के नाम शामिल हैं।