बीमार पत्नी के लिए समय से पहले लिया रिटायरमेंट, विदाई पार्टी में पत्नी की मौत

कोटा 26 दिसंबर 2024 एक सरकारी कर्मचारी की विदाई पार्टी उस समय दुखद हो गई, जब उसकी बीमार पत्नी की उसकी आंखों के सामने ही मौत हो गई. जिसकी देखभाल के लिए उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था. राजस्थान के कोटा में हुई इस घटना का विचलित करने वाला वीडियो सामने आया.
हर तरफ खुशी के नजारे और मुस्कुराते चेहरे दिखाई दे रहे थे, जब पति-पत्नी दोनों को माला पहनाई गई और सामने रखी मेज को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया. वहां मौजूद किसी को भी नहीं पता था कि पत्नी की मौत के साथ ही ये खुशनुमा पल दुखद हो जाएंगे. केंद्रीय भंडारण निगम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत पति देवेंद्र संदल ने अपनी बीमार पत्नी टीना की देखभाल के लिए तीन साल पहले ही रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था. उनकी पत्नी टीना दिल की मरीज थीं.
राजस्थान के कोटा जिला में एक भावुक घटना घटित पत्नी की देखभाल के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया, लेकिन रिटायरमेंट का जश्न मनाते हुए पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।"
यह प्यार और त्याग की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।
अलविदा प्रकृति"!! #Kota pic.twitter.com/tyw0DZGJnc— Banwari Lal – Bairwa (Civil Engineer) (@B_L__VERMA) December 25, 2024
बता दें कि दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह कुर्सी पर बैठ गईं तथा सामने मेज पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी में शास्त्री नगर के निवासी देवेंद्र ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए अपनी कार्यावधि के पूरा होने से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया था। उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी गई और मंगलवार को पद पर उनका आखिरी दिन था।