प्रधानमंत्री मोदी हुए आगे, स्मृति ईरानी अमेठी में लंबे अंतर से पिछड़ी, रुझान में एनडीए की सरकार, लेकिन इंडिया गठबंधन भी कम नहीं
Loksabha Result 2024: लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. इंडिया ब्लॉक भी 220 का आंकड़ा पार कर गया है. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर रिकॉर्ड बनाया है. हरियाणा की गुड़गांव के रुझान आ गए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और अभिनेता राज बब्बर गुड़गांव में 43,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह पीछे चल रहे हैं. मथुरा सीट पर बीजेपी की हेमा मालिनी आगे चल रही हैं.
प्रधानमंत्री मोदी अब 45 हजार वोटों से आगे हो गये हैं। अमेठी लोकसभा यूपी की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी एक बार फिर से मैदान में हैं. वह अब तक हुई वोटों की गिनती में पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 23 हजार वोटों से आगे हैं. 2019 के चुनाव में स्मृति ने अमेठी से राहुल गांधी को हरा दिया था. इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने अमेठी को जीतने की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को दी है.
अमेठी में 54.34% वोटिंग हुई है
अमेठी में 20 मई को मतदान हुआ था. इस बार 54.34% वोटिंग हुई. अब बारी नतीजों की है. खुद प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए यहां जमकर प्रचार किया था. राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली भी हुई थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार अमेठी की जनता किसे अपना सांसद चुनती है…
बता दें कि साल 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से ही जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.
एनडीए 289 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 222 सीटों पर आगे है. अन्य 32 सीटों पर आगे हैं. कुल 542 सीटों का रुझान आ गया है. वाराणसी में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. अब तक मोदी को 8607, कांग्रेस के अजय राय को 7143 वोट मिले हैं. छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना 2100 वोटों से आगे हैं. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल आगे हैं. उत्तरी चेन्नई में कलानिधि वीरासामी आगे चल रहे हैं. बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. सुप्रिया सुले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. लखनऊ में बीजेपी के राजनाथ सिंह 4571 वोट से आगे. हरियाणा में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. मोहनलाल सीट से कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं. काराकाट से पवन सिंह आगे हैं. हाजीपुर से चिराग पासवान आगे हैं. सहारनपुर से इमरान मसूद 31 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी 9500 वोटों से पीछे हैं. अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती 60 हजार वोटों से आगे हैं. नगीना में चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे. अमरावती से नवनीत राणा पीछे हैं. अमृतसर में कांग्रेस आगे है.