हेडलाइन

168 व्याख्याता की परिवीक्षा अवधि को लेकर DPI ने जारी किया निर्देश…देखिये व्याख्याताओं की लिस्ट

रायपुर 24 फरवरी 2023। डीपीआई ने 168 व्याख्याताओं का प्रोबेशन पीरियड खत्म करने का आदेश दिया है। जिला पंचायत सीईओ की तरफ से इन शिक्षकों को 2 साल के प्रोबेशन पर नियुक्ति किया गया था। 2 साल की परीविक्षा अवधि इन शिक्षकों की पूरी होने के बाद विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर परीविक्षा अवधि समाप्त की गयी है, देखिय लिस्ट ..

Back to top button