हेडलाइन

शिक्षक प्रमोशन: व्याख्याता पद के लिए प्रमोशन प्रक्रिया शुरू, डीपीआई ने सभी JD को भेजा पत्र

रायपुर 2 जुलाई 2024। व्याख्याता पद पर पदोन्नति की तैयारी DPI ने कर दी है। सभी संयुक्त संचालक को पत्र भेजकर डीपीआई ने पदोन्नति प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। डीपीआई की तरफ से भेजे गये पत्र के मुताबिक गैर राज्य स्तरीय संवर्ग के प्रशिक्षित स्नातकोत्तर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक (ई संवर्ग एवं टी संवर्ग) की दिनांक 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में अंतिम पदक्रम की सूची का प्रकाशन किया गया है। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातकोत्तर से व्याख्याता पद पदोन्नति होनी है।

लिहाजा, संभागवार पदोन्नति प्रस्ताव विषयवार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन, राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं वाणिज्य विषय के अलग-अलग प्रस्ताव 22 जुलाई तक कार्यालय में मांगे गये हैं। इसे लेकर प्रपत्र भी भेजा गया है, ताकि स्पष्टता के साथ प्रस्ताव विभाग को भेजा जा सके।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में प्रमोशन को लेकर विभाग काफी गंभीर है। शिक्षा मंत्री रहते बृजमोहन अग्रवाल ने भी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर निर्देश दिये थे। जिस पर विभाग ने जानकारी दी थी कि दावा आपत्तियां मांगी गयी है, जैसे ही सीनियरिटी लिस्ट की दावा आपत्ति आ जायेगी, प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

 

Back to top button