रायपुर 22 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने करते हुए कहा है कि हमारे पूर्व के नियुक्त साथी बिना पेंशन के सेवानिवृत्त हो रहे है, अत्यन्त दुखद है कि उन्हें न तो पुरानी पेंशन मिल रही है और न ही नया पेंशन मिला है, हमे एकजुट होकर सभी शिक्षकों के पुरानी पेंशन हेतु संघर्ष के लिए तैयार रहना है, पूर्व की सेवा का गणना करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि को पेंशन हेतु मान्य किये जाने सतत सक्रिय रहने का प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया।
प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी, शिक्षक के रिक्त सभी पदों पर पदोन्नत्विक लिए एसोसिएशन मुखर होकर कार्य करेंगे।
पूर्व सेवा की गणना करते हुए कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने एवं 12% से अधिक राशि की स्वैछिक कटौती किये जाने का पक्ष रखा जाएगा।
पूर्व सेवा गणना को मुख्य रखते हुए क्रमोन्नति वेतनमान के लाभ हेतु प्रयास किया जाएगा।
सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु प्रयास किया जाएगा।
देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता, कैशलेश ईलाज, युक्तियुक्तकरण, स्थानांतरण, ऑनलाइन अवकाश, एक पाली के शाला का समय 10.30 से 4.30 तक करने, पदोन्नत शिक्षकों का वेतन सहित अन्य विषय पर चर्चा कर रणनीति बनाया गया।
कई विषय पर रणनीति बनाने व मांग करने का निर्णय लिया गया –
1. सभी जिला में तत्काल बैठक रखा जाएगा।
2. सभी ब्लॉक में 27 / 28 को बैठक रखा जाएगा।
3. एसोसिएशन की सदस्यता 15 जुलाई से 18 अगस्त तक पूर्ण किया जाएगा।
4. सदस्यता की भागीदारी व शुल्क पूर्व निर्देशानुसार होगा।
5. प्रमुख मांग के अलावा सामयिक मांग पत्र तैयार किया जाएगा।
6. प्रान्त, जिला, ब्लॉक व संकुल में सक्रिय पदाधिकारियों की नियुक्ति किया जाएगा।
7. मांगो का ज्ञापन प्रान्त में पुनः 20 से 22 अगस्त के बीच दिया जाएगा।
8. संभाग में ज्ञापन 29 / 30 अगस्त को सौपा जाएगा।
9. जिला में ज्ञापन 9 / 10 सितम्बर को सौंपा जाएगा।
10. ब्लॉक में ज्ञापन 19 / 20 सितम्बर को सौंपा जाएगा।
11. माननीय सांसद व विधायक को मांगो पर चर्चा कर 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ज्ञापन दिया जाएगा।
12. आवश्यकतानुसार आगे रणनीति बनाया जाएगा।
13. प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान को आगामी व्यवस्था तक दुर्ग संभाग का प्रभारी घोषित किया गया है, हरेन्द्र सिंह – सरगुजा, देवनाथ साहू – रायपुर, बसंत चतुर्वेदी – बिलासपुर वप्रवीण श्रीवास्तव बस्तर संभाग के प्रभारी होंगे।
14. एसोसिएशन में निरन्तर सक्रियता बनाये रखने हेतु संकुल, ब्लॉक, जिला, संभाग, प्रान्त स्तर की इकाई क्रमशः नजर रखेंगे व आवश्यक निर्देश देंगे।
15. शिक्षकों की मांग का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाएगा।