R. Madhwan की Rehnaa Hai Terre Dil Mein हो गई थी फ्लॉप, अब एक्टर ने कहा- हर मंदिर में कामना की थी

R. Madhwan की Rehnaa Hai Terre Dil Mein हो गई थी फ्लॉप,: गोवा में इन दिनों चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में तमाम सेलिब्रेटिज भी पहुंचे हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले काम करने वाले एक्टर आर माधवन (R. Madhwan) ने यहां मीडिया से बातचीत किया है. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रीमियर में पहुंचे एक्टर ने पॉपुलर फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) को लेकर भी बातचीत किया है. फिल्म के लिए एक्टर ने कई मंदिरों में प्रार्थना किया था, लेकिन इसे फ्लॉप होने से वो टूट गए थे.‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) के गाने आज भी लोगों के दिल में जिंदा हैं. बेशक इस फिल्म की चर्चा काफी होती है, लेकिन जब ये रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस नंबर्स के हिसाब से फ्लॉप थी. वहीं, इस फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी पर इसी साल अगस्त में इसे री-रिलीज भी किया गया था.

CG वेतन भुगतान- हड़ताल होते ही बैकफुट पर आया शिक्षा विभाग, तुरंत वेतन जारी करने का दिया आदेश, पढ़िये आदेश

फिल्म को लेकर आर माधवन (R. Madhwan) ने बातचीत करते हुए कहा जब ये पहले रिलीज हुई तो चली नहीं थी और ये फ्लॉप फिल्म बन गई थी. मुझे आज भी याद है कि मेरा दिल एकदम टूट गया था. मैंने हर मंदिर में फिल्म के लिए कामना की थी. लेकिन जब ये नहीं चली तो दिल के टुकड़े टुकड़े हो गए. फिर मुझे लगा कि जो किस्मत में होता है वो तो होगा ही. मेरे लिए जरूर कोई बड़ी स्टोरी होगी. लेकिन जब 25 साल बाद ये दोबारा रिलीज हुई तो इसने पहले से ज्यादा कमाई की. ये देखकर हम सब काफी खुश थे.

सरकारी नौकरी की बर्खास्तगी की डर से 1 लाख देने को हुआ तैयार, संपत्ति विवाद से शादी तक का विवाद महिला आयोग ने सुलझाये

Related Articles