Raid 2 Release Date: छापेमारी करेगा ‘बाजीराव सिंघम’, Ajay Devgn की रेड 2 को फाइनली मिल गई रिलीज डेट

Raid 2 Release Date: साल 2024 में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने फिल्मों की झड़ी लगा दी। मार्च से लेकर नवंबर तक उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। आर माधवन के साथ सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ के साथ जहां उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला, वहीं इस साल ‘बाजीराव सिंघम’ का खाता रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ बंद होने वाला है।

Raid 2 Release Date

Raid 2 Release Dat
Raid 2 Release Dat

इस बीच ही अजय देवगन की 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पर से भी अब धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘रेड-2’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। अब मेकर्स ने आखिरकार बता ही दिया कि अजय देवगन कब स्क्रीन पर अमय पटनायक बनकर लौटेंगे।

अजय देवगन की रेड 2 की कहानी पहले पार्ट से ही आगे बढ़ेगी। फिल्म की कहानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मारी गई ‘इनकम टैक्स’ रेड पर ही होगी। अजय देवगन एक बार फिर अपना इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक के दमदार के किरदार को अदा करेंगे।

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर ये फिल्म पहले अगले साल 25 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि अब ‘रेड-2’ मई के महीने में सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म की नई रिलीज डेट 1 मई 2025 है।

4 अलग-अलग लुक में नजर आईं Shilpa Shetty, वायरल हो रहा फोटो कोलाज …

Related Articles