छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, अगले 3 घंटों में इन 12 जिलों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

रायपुर 20 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ में भीषण बारिश शुरू होने वाली है। अगले तीन घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट में 12 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गयी है, उसमें बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर, राजनांदगांव, सुकमा जिला शामिल है।

मौसम विभाग ने अलर्ट में बताया है कि प्रदेश में अगले 3 घंटे जोरदार बारिश होगी। गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गयी है, लिहाजा आमलोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गयी है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। खासकर बस्तर के इलाकों में तो बहुत बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हुई है। भोपालपट्टनम में 170 मिमी पानी बरस गया। इसके कारण बीजापुर से जगदलपुर का सड़क संपर्क कट गया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी। एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होगी।

छत्तीसगढ़ में कहां कितनी हुई बारिश

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 330.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 730.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 204.3 मिमी, बलरामपुर में 341.1 मिमी, जशपुर में 241.3 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

VIDEO - कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे धमतरी,रुद्रेश्वर महादेव का किया दर्शन...बोले,संपूर्ण क्षेत्रवासियों का कल्याण हो...

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 268.2 मिमी, बलौदाबाजार में 309.4 मिमी, गरियाबंद में 382.6 मिमी, महासमुंद में 237.3 मिमी, धमतरी में 342.7 मिमी, बिलासपुर में 345.4 मिमी, मुंगेली में 331.4 मिमी, रायगढ़ में 332.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 205.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 329.7 मिमी, सक्ती में 276.7 कोरबा में 396.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 343.2 मिमी, दुर्ग में 206.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 263.0 मिमी, राजनांदगांव में 335.0 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 385.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 224.1 मिमी, बालोद में 357.3 मिमी, बेमेतरा में 185.0 मिमी, बस्तर में 498.6 मिमी, कोण्डागांव में 378.9 मिमी, कांकेर में 397.5 मिमी, नारायणपुर में 436.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 419.4 मिमी और सुकमा जिले में 603.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

NW News