रायपुर मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: स्वास्थ्य मंत्री बोले, दो छात्रों को किया गया है सस्पेंड, जांच चल रही है, उधर मेडिकल कॉलेज में…

रायपुर 11 नवंबर 2024। रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में जांच शुरू हो गयी है। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को जांच के लिए डीन डॉ विवेक चौधरी ने बुलाया है। वहीं अस्पताल अधीक्षक सहित सीनियर HOD भी मौजूद हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ के रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग की गई है। आरोप है कि सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए।

साथ ही कहा कि विशेष तेल लगाकर ड्रेस कोड में स्कूल शूज, स्कूल बैग लेकर आना।मामले की जानकारी होने पर दो छात्रों पर एक्शन लिया गया है। जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ने 4 नवंबर को यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की अक्टूबर 2024 में रैगिंग ली थी। सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों की फोटो भी मंगवाई है।

इधर इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि दो छात्रों को इस मामले में निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है,किसी भी मेडिकल कॉलेज में ऐसा हो नहीं सकता। दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इधर, मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल की बैठक हो रही है। रैगिंग के अलग अलग मामलों पर सुनवाई की जा रही है। बैठक में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. विवेक चौधरी और मेकाहारा अस्पताल अधीक्षक संतोष सोनकर समेत विभागाध्यक्ष मौजूद हैं। बैठक में छात्रों को अलग अलग मामलों में बुलाकर पूछताछ हो रही है।

 

 

Related Articles