रेंजर सस्पेंड: शराब पीकर पहुंच गये वनरक्षक भर्ती में, हंगामा करने वाले रेंजर को राज्य सरकार ने किया निलंबित

Ranger Suspend: शराब के नशे में धुत्त होकर वनरक्षक भर्ती में पहुंचे रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि नशे की हालत में रेंजर वर्दी में आए और भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इतना ही नहीं भर्ती प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मैदान में उपस्थित विभागीय अधिकारी–कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार की। अब इस मामले में डीएफओ के प्रतिवेदन के बाद राज्य सरकार ने रेंजर को निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि वन विद्यालय जगदलपुर में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है। यहां रेंजर जीवनलाल नाग की ड्यूटी लगाई गई थी। जीवन लाल नाथ की वर्तमान पोस्टिंग बस्तर वन मंडल के कोलेंग परिक्षेत्र में रेंजर के पद पर है। रेंजर जीवन लाल नाग शराब का सेवन कर वर्दी में ही भर्ती स्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों से बुरा बर्ताव शुरू कर दिया।

मैदान में उपस्थित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा रेंजर जीवन लाल नाग को मैदान से बाहर किया गया। शासकीय जीव चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में रेंजर नाग का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया। जिसमें वो नशे में धुत्त मिले। डीएफओ बस्तर के प्रतिवेदन के आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने विभाग की छवि धूमिल करने एवं वर्दी का अपमान करते हुए अपने पदीय गरिमा के विरुद्ध कृत्य कर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 का उल्लंघन करने के कारण जीवन लाल नाग, रेंजर कोलेंग वनमंडल बस्तर को निलंबित कर दिया गया है।

 

जजों के तबादले: कई जजों का तबादला आदेश हुआ जारी, देखिये पूरी लिस्ट

Related Articles