युक्तियुक्तकरण बिग ब्रेकिंग: शिक्षा सचिव व DPI ने बुलायी शिक्षक संगठनों की बैठक, युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर निकलेगा हल, शाम तीन बजे से होगी बैठक

रायपुर 27 अगस्त 2024। मुख्यमंत्री के निर्देश पर युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा सचिव  की कल बड़ी बैठक होने जा रही है। पहले डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक होगी, फिर बाद में शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी के साथ शिक्षक संगठनों की चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक शाम तीन बजे से बैठक का समय निर्धारित किया गया है। इस बैठक में प्रदेश के प्रमुख शिक्षक संगठनों को बुलाया गया है।

युक्तियुक्तकरण को लेकर प्रदेश भर में शिक्षक संगठनों की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसका हल निकालने के लिए शिक्षा सचिव को निर्देशित किया है। लिहाजा, कल की बैठक उसी दिशा में की गयी पहल के रूप देखी जा रही है। युक्तियुक्तकरण सहित शिक्षकों की जुड़ी अन्य समस्याओं और शिकायतों पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी। शाम तीन बजे से ये बैठक डीपीआई कार्यालय में होगी।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में करीब 10 से ज्यादा संगठनों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा और डीपीआई के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बाद में सभी संगठन और डीपीआई मंत्रालय जायेंगे, जहां शिक्षा सचिव के साथ चर्चा होगी। अरसे बाद होगा, जब शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक संगठनों को बुलाकर किसी समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले 6 अगस्त को डीपीआई ने शिक्षक संगठनों को बुलाकर प्रमोशन के लंबित मामलों पर चर्चा की थी। इस बैठक के 22 दिन बर फिर से शिक्षक संगठनों की उच्चाधिकारियों ने बैठक बुलायी है। अरसे बाद ऐसी परंपरा शुरू हुई, जब समस्याओं पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठकर हो रही है। लिहाजा, कल होने वाली बैठक शिक्षकों के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

...अब स्कूली बच्चे शिकायत लेकर नहीं आ सकेंगे कलेक्टर व DEO कार्यालय, सभी प्रधान पाठक व प्राचार्यों को जारी हुआ कड़ा पत्र, नहीं तो होगी कार्रवाई

इस संदर्भ में संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन से पूछने पर उन्होंने कहा कि

“मुझे भी सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल बैठक बुलायी गयी है। युक्तियुक्तकरण सहित कई मुद्दे हैं, जिसका हल शिक्षक समुदाय चाहता है। हमलोग शिक्षक हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि कल ही बैठक में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का हल निकले, दोषपूर्ण नियम को विभाग वापस ले, सेटअप में कोई छेड़छाड़ ना हो”

केदार जैन

प्रदेश अध्यक्ष, संयुक्त शिक्षक संघ

वहीं शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे से जब nwnews 24.com ने बैठक से संदर्भ में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा…

हां, मुझे कुछ देर पहले जानकारी मिली है। युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर विभाग कोई हल निकालना चाहता है, तो इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। हम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले युक्तियुक्तकरण पर सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश कर ही रहे हैं, अच्छी बात है कल डीपीआई और शिक्षा सचिव के सामने भी हमलोग बातें रखेंगे। उम्मीद है इसका हल भी निकलेगा।

वीरेंद्र दुबे

प्रदेश अध्यक्ष, शालेय शिक्षक संघ

 

 

NW News