रायपुर 29 अगस्त 2024। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित रखने का फैसला लिया है। कल शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा सचिव की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में जिलों में डीईओ-बीईओ स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। हालांकि इस संदर्भ में कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन कई जिलों से ये जानकारी आयी है कि फिलहाल युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लंबित रखा जाये।
आपको बता दें कि प्रमोशन के बाद युक्तियुक्तकरण किये जाने और सेटअप में छेड़छाड़ नहीं किये जाने को लेकर कल शिक्षक संगठनों ने बातें रखी थी, जिस पर शिक्षा सचिव ने विचार करने की बात कही थी, अब खबर ये आयी है कि अधिकारियों ने फिलहाल प्रोसेस को स्थगित करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ संशोधन के साथ युक्तियुक्तकरण फिर से शुरू होगा। लिहाजा संशोधन होने तक प्रक्रिया को लंबित रखने की बात कही गयी है। हालांकि इस बारे में अभी लिखित आदेश नहीं जारी किया गया है। लिहाजा विस्तृत जानकारी लिखित आदेश के बाद ही सामने आ पायेगा।