Realme GT 7 Pro में मिलेगी 16GB रैम, 6000mAh की बैटरी! स्पेसिफिकेशंस लीक, देखे डिटेल्स

Realme अपकमिंग सीरीज Realme GT 7 पर कथित तौर पर काम कर रही है। संभावना है कि कंपनी चीन में जुलाई में एक नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसे Realme GT 7 बताया जा रहा है। लेकिन जहां तक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की बात है, कंपनी इस साल के अंत तक Realme GT 7 Pro को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी अधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है। अब इस फोन के बारे में स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो गए हैं।
Realme GT 7 Pro में मिलेगी 16GB रैम, 6000mAh की बैटरी! स्पेसिफिकेशंस लीक, देखे डिटेल्स
Realme GT 7 Pro भारत में दिसंबर के आसपास लॉन्च होने की बातें सामने आ रही हैं। इस फोन को चीन में भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से कई महीने पहले ही चीन के जाने माने टिप्स्टर ने फोन के स्पेसिफिकेशंस लीक कर दिए हैं। टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weio पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशंस का जिक्र किया गया है।
टिप्स्टर के मुताबिक Realme GT 7 Pro फोन में 1.5K रिजॉल्शन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह OLED 8T LTPO डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसकी खास बात यह रहेगी कि यह चीन की घरेलू मार्केट में बना डिस्प्ले होगा। Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Read more : CG – सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कई बड़े वारदात को अंजाम देने वाले,9 माओवादी गिरफ्तार…
फोन 16GB रैम के साथ आएगा, और इसमें 1TB तक स्टोरेज स्पेस देखने को मिल सकता है। यहां पर टिप्स्टर ने बैटरी साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा है कि फोन में सिलिकॉन एनॉड बैटरी होगी। इसके पहले आए Realme GT 5 Pro में 5000mAh बैटरी थी। इस लिहाज से फोन का यह मॉडल 6000mAh कैपिसिटी की बैटरी कैरी कर सकता है।
Realme GT 7 Pro में मिलेगी 16GB रैम, 6000mAh की बैटरी! स्पेसिफिकेशंस लीक, देखे डिटेल्स
कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का एक कैमरा देखने को मिल सकता है। जो कि एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस बताया गया है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। टिप्स्टर ने यहां कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स में यह बात भी कही गई है कि अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।