ITBP Constable Recruitment 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर भर्ती, 2 अप्रैल तक करें आवेदन

ITBP Constable Recruitment 2025 : इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जीडी) पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है, जो खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया और पात्रता से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस खबर में दी गई हैं।
ITBP Constable Recruitment 2025

कौन कर सकता है आवेदन?
➡ शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
➡ खेल उपलब्धि: अभ्यर्थी को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो या मेडल प्राप्त किया हो।
➡ आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 3 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
➡ नोट: विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
कैसे करें आवेदन?
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
✔ चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
✔ चरण 2: होमपेज पर “New User Registration” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
✔ चरण 3: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
✔ चरण 4: आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करें और एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।