Redmi Pad 2 भारत में 18 जून को होगा लॉन्च, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और AI फीचर्स

Redmi Pad 2 : टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है Redmi Pad 2, जिसकी लॉन्च डेट अब आधिकारिक रूप से कंफर्म कर दी गई है। Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi 18 जून को भारत में इस नए एंड्रॉयड टैबलेट को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने X (पूर्व ट्विटर) पर इसका टीज़र पोस्टर भी साझा किया है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की कुछ झलक मिली है।

Redmi Pad 2 भारत में 18 जून को होगा लॉन्च,

Redmi Pad 2
Redmi Pad 2

क्या मिलेगा खास?

  • AI-पावर्ड फीचर्स: स्मार्ट टूल्स और AI सपोर्ट से लैस

  • स्टाइलस सपोर्ट: बेहतर मल्टीटास्किंग और क्रिएटिविटी के लिए

  • बड़ा डिस्प्ले: पहले से ज्यादा बड़ा और ब्राइट स्क्रीन

  • बैटरी: Redmi Pad से ज्यादा बड़ी बैटरी की उम्मीद

डिजाइन और वेरिएंट

प्रमोशनल तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन ग्लोबल 4G वेरिएंट जैसा ही होगा। भारत में यह Wi-Fi और सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ आएगा, हालांकि यह 4G होगा या 5G, इस पर कंपनी ने अभी चुप्पी साध रखी है।

लॉन्च डेट

  • लॉन्च तारीख: 18 जून 2025

  • संभावित कीमत: बजट फ्रेंडली रेंज में होने की उम्मीद

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे Google Gemini Live के नए AI फीचर्स

Related Articles