Redmi Pad 2 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 5 जून को होगा बड़ा खुलासा – मिलेगी बड़ी बैटरी और स्टाइलस सपोर्ट

Redmi Pad 2 : Xiaomi भारत में अपने लोकप्रिय टैबलेट सेगमेंट का विस्तार करते हुए Redmi Pad 2 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह डिवाइस तीन साल पहले लॉन्च हुए Redmi Pad का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी ने इस नए टैबलेट का टीजर जारी कर दिया है, जिससे साफ हो गया है कि 5 जून 2025 को इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
Redmi Pad 2 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 5 जून को होगा बड़ा खुलासा

‘बिल्ट फॉर मोर’ टैगलाइन के साथ बड़े बदलाव
टीजर में टैगलाइन “Built for More” दी गई है, जिससे यह साफ है कि इस बार यूजर्स को बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव मिलने वाला है। टैबलेट को खासतौर पर कंटेंट देखने, पढ़ाई और काम के लिए तैयार किया गया है।
Redmi Pad 2 के संभावित फीचर्स:
हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
बड़ी बैटरी
मल्टीमीडिया फोकस्ड ऑडियो और डिस्प्ले
स्टाइलस सपोर्ट, जिससे नोट्स बनाना और ड्रॉइंग आसान
8MP का रियर कैमरा
3.5mm ऑडियो जैक
4G कनेक्टिविटी
दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की संभावना