युक्तियुक्तकरण अपडेट: “ना अतिशेष की लिस्ट, ना दावा आपत्ति….सीधे काउंसिलिंग आर्डर” बिलासपुर में परदे के पीछे खेला तो नहीं हो रहा….युक्तियुक्तरण पर उठे सवाल

बिलासपुर 2 जून 2025। बिलासपुर में युक्तियुक्तकरण के एक आदेश ने शिक्षकों को हैरान और परेशान कर दिया है। बिलासपुर में देर रात काउंसिलिंग का आदेश जारी किया गया। लेकिन कमाल की बात ये है कि ना तो अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट जारी की गयी है और ना ही दावा आपत्ति का मौका मिला है। ऐसे में 4 जून से काउंसिलिंग के आदेश ने कई तरह से सवाल खड़े कर दिये हैं।

सवाल ये है कि अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी नहीं कर, कहीं परदे के पीछे कोई खेला तो नहीं हो रहा है ? कहां अपने चहेतों को बचाने की कोशिश  तो नहीं हो रही है ? आखिर क्या वजह से काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी गयी तो अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट जारी नहीं की गयी है। इससे पहले लंबे इंतजार के बाद बिलासपुर डीईओ ने अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की समय सारिणी जारी की है। तीन चरणों में ये काउंसिलिंग होगी।

सुबह तीन बजे से होगी काउंसिलिंग

चार जून को ये काउंसिलिंग होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के अतिशेष शिक्षक शामिल होंगे। वहीं लखीराम अग्रवाल स्मृति आडिटोरियम सिम्स के सामने हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता व विज्ञान सहायक, शिक्षक, लिपिक व भृत्य की काउंसिलिंग होगी। कमाल की बात ये काउंसिलिंग सुबह 3 बजे से होगी। इस आदेश के बाद शिक्षक परेशान हैं, कि वो इतनी सुबह आखिर काउंसिलिंग में कैसे जायेंगे।

 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैम्पा की गवर्निंग बॉडी की तृतीय बैठक, कैम्पा मद का नियमानुसार हो समुचित उपयोग

Related Articles