युक्तियुक्तरण बड़ी खबर: 3 जून को हुई काउंसिलिंग को किया गया रद्द, जारी किया गया आदेश

रायपुर 5 जून 2025। युक्तियुक्तकरण को लेकर विवाद के बीच काउंसिलिंग कईजिलों में की जा रही है। हालांकि अधिकांश जिलों में काउंसिलिंग या तो पूरी हो चुकी है या फिर पूरी होने वाली है। इन सबके बीच कुछ जिलों में काउंसिलिंग को स्थगित भी किया जा राहहै। दंतेवाड़ा से खबर आयी है कि वहां काउंसिलिंग को रद्द कर दिया ग.याहै।

कलेक्टर के अनुमोदन के बाद काउंसिलिंग को रद्द करने का आदेश डीईओ दंतेवाड़ा ने जारी किया है। आपको बता दें कि 3 जून को दंतेवाड़ा में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक एलबी, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला व शिक्षक एलबी का हुआ था। अब उस काउंसिलिंग के तहत हुई नियुक्ति को रद्द कर दिया गयाहै।

 

CG ब्रेकिंग- क्या स्कूलों की छुट्टियां बढ़ेगी? मुख्यमंत्री ने सवाल पर दिया ये जवाब...वहीं युक्तियुक्तकरण को लेकर कहा...

Related Articles