युक्तियुक्तकरण ब्रेकिंग: क्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, सचिव स्तर की वार्ता हुई फेल, साझा मंच ने लड़ाई जारी रखने का किया ऐलान

रायपुर 28 मई 2025। युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। सचिव स्तर पर हुई वार्ता के फेल होने के बाद साझा मंच ने ये फैसला लिया है। साझा मंच के प्रतिनिधिमंडल के साथ साथ आज सचिव स्तर पर वार्ता हुई, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद 31 मई से शिक्षक साझा मंच ने संभागवार अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
साझा मंच के प्रांतीय संचालक ने बताया कि संभागवार अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी है। जिसके तहत सबसे पहले रायपुर संभाग में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा, उसके बाद दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और फिर सरगुजा में अनिश्चतकालीन हड़ताल किया जायेगा।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक मांग कर रहे हैं कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, और किसी भी शिक्षक को जबरन स्थानांतरित या पद से मुक्त न किया जाए। साथ ही, सरकार को ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने की अपील की जा रही है।