Panchayat 3 के सचिव जी से रात के अंधेरे में रिंकी आई मिलने… तभी प्रहलाद ने कर दिया बड़ा कांड

नई दिल्ली। रिलीज के बाद पंचायत वेब सीरीज को लेकर फैंस में काफी ही ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज को आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। तीसरे सीजन पुराने किरदारों का अलग ही रूप देखने को भी मिला है।

Telegram Group Follow Now

Panchayat 3 के सचिव जी से रात के अंधेरे में रिंकी आई मिलने… तभी प्रहलाद ने कर दिया बड़ा कांड

पंचायत 3 में कुछ नए किरदार भी देखने को मिले हैं। नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका सहित कई स्टार्स अहम भूमिका में नजर आये हैं। पंचायत सीज़न 3 को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से काफी बज बना हुआ है, हर तरफ पंचायत सीजन 3 को लेकर भारी चर्चा देखने को मिल रही है।

फुलेरा में चल रही राजनीती

दर्शक पंचायत 3 की कहनी को जानने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक थे। अपकमिंग सीज़न में जहां एक तरफ फुरेला गांव में अलग ही तरह ही राजनीती देखने को मिलती है, वहीं मेन अटेंशन सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी है।

रिंकी और सचिव जी एक दूजे को पसंद करने लगे हैं, इतना ही नहीं पंचायत 3 के दूसरे एपिसोड में सचिव जी की फुलेरा गांव में एक बार फिर से एंट्री होती है। गांव वाले मिलकर सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देते हैं। ट्रांसफर रुक जाने की खबर कोई और नहीं बल्कि रिंकी सचिव जी को देती हैं। जिसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सचिव जी एक बार फिर से फुलेरा गांव में दस्तक देते हैं।

सचिव जी और रिंकी की क्यूट केमिस्ट्री

इसके बाद आप देखेंगे कि रिंकी पंचायत ऑफिस सचिव से मिलने के लिए आती हैं। इसके बाद प्रधान जी की बेटी रिंकी, सचिव जी को चाय ऑफर करती हैं, तो सचिव जी कहते हैं, ‘अभी दिन है तो कोई देख लेगा तो बातें बनाने लग जाएगा।

क्या चाय पीने का सपना होगा पूरा

सचिव जी कहते हैं कि शाम को 7 बजे चल सकते हैं, मैं फ्री भी हो जाता हूं और थोड़ा अंधेरा भी हो जाएगा’. असल में रिंकी चाय के बहाने सचिव जी से मिलने के लिए आती हैं, मगर उनका चाय पीने का सपना अधूरा ही रह जाता है। उन्हें एक और मौका मिलता है।

Read more : पुष्पा 2: द रूल’ का पैपी ट्रैक ‘द कपल सॉन्ग’ हुआ रिलीज ! दिखा किलर मूव्स

इसके बाद सीरीज में दिखाया गया है कि जैसे ही 7 बजता है सचिव जी खड़ी की तरफ देखते हैं और फिर पंचायत ऑफिस से निकलकर टंकी की तरफ जैसे ही आगे बढ़ते हैं, वहां रिंकी को देखकर हैरान हो जाते हैं।

Panchayat 3 के सचिव जी से रात के अंधेरे में रिंकी आई मिलने… तभी प्रहलाद ने कर दिया बड़ा कांड

जैसे ही रिंकी और सचिव जी टंकी पर जाकर चाय पीने का प्लान करते ही, तभी एक बार फिर कहानी में ट्विस्ट आ जाता है। प्रहलाद नशे की हालत में टंकी पर चढ़ जाते हैं, तभी रिंकी सचिव जी से कहती हैं कि आप इन्हें संभाल लीजिये हम घर जाते हैं…. अब क्या रिंकी अपने हाथ की बनी हुई चाय सचिव जी को पीला पायेगी इसको जानने के लिए आप हमारे साथ ऐसे ही बने रहे।

NW News