Road Accident : NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक-कार टक्कर में दो की मौत, युवती की अस्पताल में गई जान

कोण्डागांव 31 मई 2025। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शुक्रवार को ग्राम आँवराभाटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बाइक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
घायल युवती को तत्काल फरसगांव अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक फरसगांव से केशकाल की ओर जा रही थी, जबकि सामने से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने सीधे टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।