Robin Uthappa ने छोड़ा भारत, इस देश को बनाया नया ठिकाना

Robin Uthappa left India: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन हर किसी को यह मौका नहीं मिलता। अगर कोई अपनी काबिलियत के दम पर इस मुकाम को हासिल भी कर ले, तो उसके सामने टीम में अपनी जगह बनाए रखना एक बड़ी चुनौती साबित होती है। भारत में भी क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें टीम में शामिल तो किया गया, लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा। ये खिलाड़ी टीम के बैकअप बनकर रह गए।

सर्दियों में अंडे तो खूब खाते होंगे, लेकिन क्या इसे उबालने का सही तरीका जानते हैं आप

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम (Team India) के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास काबिलियत होने के बावजूद चयनकर्ता उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं। इसलिए अब ये खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए खेलने लगे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो बदकिस्मत खिलाड़ी…

आपको बता दें कि हम जिस बदनसीब क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वह हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा। जी हां, रॉबिन उथप्पा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में उथप्पा अपने परिवार के साथ दुबई में बस गए हैं, ताकि उनके बच्चे यहां के ट्रैफिक में ना जूझें। उथप्पा ने कहा, “मैंने अपना प्यारा शहर बेंगलुरु छोड़ दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि अपने बच्चों को ऐसी जगह रखना सही नहीं होगा जहां आप अपनी आधी जिंदगी ट्रैफिक में ही बिता दें। यही असली वजह है।” रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि हाल ही में वो और उनका परिवार बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में साढ़े 4 घंटे तक फंसे रहे थे।

IND vs AUS Playing 11: केएल राहुल के लिए Rohit Sharma देंगे बलिदान, दिग्गज स्पिनर की भी होगी वापसी!

Related Articles