स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा ने जड़ा इतने मीटर का छक्का कि दर्शकदीर्घा में मची खलबली

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। अभी तक भारत ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने एकतरफा 24 रन से जीत दर्ज की, जिसके बाद फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह छाया रहा

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

रोहित शर्मा ने जड़ा इतने मीटर का छक्का कि दर्शकदीर्घा में मची खलबली

भारतीय टीम के तूफानी खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ने तो अपनी बल्लेबाजी से सबका ही दिल जीत लिया। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए। अपनी पारी में हिटमैन ने 7 चौके और 8 छक्के जड़ दिए। इतना ही नहीं उनका एक एक छक्का ऐसा जमाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज पर गगनचुंबी छक्के से हर किसी का दिल जीत लिया।

रोहित शर्मा ने जमाया इतने मीटर का छक्का
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के द्वारा मारा गया शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज पर ऐसा छक्का मारा कि गेंद दर्शकदीर्घा में जा गिरी। उन्होंने बल्ले से 110 मीटर का छक्का मारा है, जिसके बाद फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

Read more : CG ब्रेकिंग: घूस लेते ASI सहित 2 गिरफ्तार, फरियादी से मांग रहा था 30000 रुपये, ACB के सामने नहीं काम आयी चतुराई

आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा बड़े ही आत्मविश्वास से भरे दिखे। उनके बल्ले से लगातार शॉट निकलते रहे। इस रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुने गए। रोहित शर्मा शुरू से ही इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हो गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 में 203 छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा ने जड़ा इतने मीटर का छक्का कि दर्शकदीर्घा में मची खलबली

जानिए सेमीफाइनल मुकाबला कब?

रोहित एंड कंपनी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच वेस्टइंडीज के गयाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जो काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है। इंग्लिश टीम को पस्त करने के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है, यह अभी तक तय नहीं है। हालांकि, कुछ बैटिंग ऑर्डर में कुछ बड़े बदलाव के साथ टीम मैदान पर उतर सकती है। अभी तक भारत ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारा नहीं है।

Back to top button