CG- इंदिरा व नरसिम्हा सरकार में मंत्री रहे इस नेता को RSS ने बनाया चीफ गेस्ट, मोहन भागवत के साथ करेंगे मंच साझा

जगदलपुर 31 मई 2025। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने नागपुर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम 5 जून को द्वितीय वर्ग के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर आयोजित होगा।
अरविंद नेताम, जो कभी कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं, अब आदिवासी समाज के लिए एक स्वतंत्र सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं। उन्होंने संघ के आमंत्रण को “साधारण इंसान को मिला असाधारण सम्मान” बताते हुए कहा कि:
“मुझे जैसे साधारण व्यक्ति को आमंत्रित कर RSS ने मेरा मान बढ़ाया है, इसके लिए मैं आभारी हूं।”
नेताम ने साथ ही यह महत्वपूर्ण बात कही कि यदि RSS आदिवासी समाज को सही ढंग से समझना चाहता है, तो उसे ‘आदिवासियों के चश्मे से देखना’ होगा। उन्होंने कहा कि:
“राजनीतिक रूप से मेरी सोच है कि यदि संघ ऐसा करेगा, तो आदिवासियों और संघ के बीच की दूरियाँ कम होंगी।”
यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और अरविंद नेताम एक ही मंच पर नजर आएंगे, जो कि बस्तर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और सामाजिक संकेत माना जा रहा है।
अरविंद नेताम, जो अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं, अब राजनीति से ऊपर उठकर समाजसेवा में जुटे हैं और इस कार्यक्रम में “सामाजिक नेता” के रूप में हिस्सा लेंगे।