कवर्धा,लोहारडीह मामले में साहू समाज ने की जांच टीम का गठन, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आज पहुंचेंगे लोहारडीह गांव…
रायपुर 22 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत की जांच के लिए सामाजिक टीम का गठन किया है, कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव बीते दिनों प्रशांत साहू कि न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत से पूरे साहू समाज स्तब्ध है, मौत कि जांच जांच एवं लोहारडीह में आगजनी, लगातार तीन मौतों पर एक जांच कमेटी टहल सिंह साहू प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश साहू संघ कि अध्यक्षता में गठन की गई है, जो 22 सितंबर 2024 यानी आज लोहारीडीह में दोपहर 2 बजे पहुंचकर संबंधित परिवार व सामाजिक जनों से मुलाकात कर मामले की वस्तु स्थिति से अवगत होंगे।