हमले के बाद पहली बार नजर आए Saif Ali Khan, गर्दन पर साफ दिखे चोट के निशान, SEE PHOTOS …

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए चाकू से हमला के बाद पांच दिन अस्पताल में रहकर घर लौटे थे. वहीं, अब इस हमला के बाद सैफ अली खान को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया है. हाल ही में ऑल-डेनिम लुक में अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ़-द रेड सन चैप्टर’ का प्रमोशन करने के लिए सैफ एक इवेंट में पहुंचे थे.
फिल्म के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे सैफ अली खान के गर्दन पर चोट के घाव पर लगी टेप साफ नजर आ रही है. इसका फोटो और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक फैन अकाउंट्स ने उनके कान के नीचे से गर्दन तक बड़े निशान के क्लोज़-अप शॉट्स पोस्ट किए हैं.
बता दें कि करीना के फैन क्लब ने सैफ अली खान की गर्दर पर लगे निशान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “उन लोगों के लिए जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में करीना और सैफ पर सवाल उठाए थे. यहां सैफ की लेटेस्ट तस्वीरें हैं. अपनी चोटों को दिखाने के बजाय, वह एक कॉलर वाली शर्ट में दिख रहे हैं. गर्दन पर घाव ठीक हो गया है दिखाई दे रहा है.”
‘ज्वेल थीफ़-द रेड सन चैप्टर’ का प्रमोशन करने इवेंट में पहुंचे सैफ अली खान ने कहा, “मैं हमेशा से एक डकैती फिल्म और इस तरह की फिल्म करना चाहता था, मैं इससे बेहतर को-एक्टर की उम्मीद नहीं कर सकता था. और बेसिकली ये एक प्यारी फिल्म है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.”