4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ launch हुआ टनाटन फीचर्स वाला Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन
NW NewsSeptember 22, 2024Last Updated: September 22, 2024
4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ launch हुआ टनाटन फीचर्स वाला Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन। दोस्तों क्या आप भी आपके लिए कोई बेस्ट smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे लेकिन आपका बजट कम है। तो Samsung ने आपने F सीरीज के न्यू बजट वाला Samsung Galaxy F05 phone को लॉन्च किया।
Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज ₹7,999 हजार बताई जा रही।
Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन के Display की बात करें तो आपको ये phone में 6.7 का hd plus display भी दिया जायेगा। जो 90Hz तक Refresh Rate के साथ आता है।
Samsung Galaxy F05 Specifications
Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन के जबरदस्त Specifications की बात करें तो आपको ये phone में MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर भी दिया जायगा। जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
amsung Galaxy F05 Camera
Samsung Galaxy F05 smartphone के Camera की बात करें तो आपो ये phone में 50MP का dual camera setup भी दिया जायेगा। जो 50MP प्राइमरी कैमरा 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। वहीं smartphoneके फ्रंट में 8MP का कैमरा भी दिया जायेगा।
Samsung Galaxy F05 Battery
Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन के Battery की बात करें तो आपको ये phone में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी। जो 25W के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी।4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ launch हुआ टनाटन फीचर्स वाला Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन